महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को कार्यालयीन एवं शैक्षणिक जानकारी प्रदान करने हेतु हेल्प डेस्क समिति का गठन किया गया है। महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर समिति के सदस्यों द्वारा समयानुसार उपस्थित होकर समस्त आगन्तुकों को विश्वविद्यालय नियम, प्रवेश, परीक्षा, खेल, एन.एस.एस. आदि की जानकारी प्रदान की जाती है। सुविधाओं को प्राप्त करने हेतु निर्धारित स्थान एवं संबंधित अधिकारी का नाम पोस्टर द्वारा महाविद्यालयीन सूचना पटल पर प्रदर्शित किया गया है। जिससे समस्त छात्र-छात्राओं एवं अन्य को महाविद्यालयीन कार्य संबंधी सुविधा प्रदान की जा सकें। इस हेतु नव आगन्तुकों के द्वारा चाही गई जानकारी को हेल्प डेस्क रजिस्टर में पंजीबध्द किया जाता है एवं उनकी संतुष्टि की जाती है। दूरस्थ छात्र-छात्राओं को असुविधा न हो इस हेतु बल्क मैसेज सिस्टम से जानकारी प्रेषित की जाती है। परिसर में दूरवर्ती शिक्षा पाठ्यक्रम भी पं. सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर का अध्ययन केन्द्र संचालित हो रहा है इस संबंध में अन्य जानकारी महाविद्यालय के हेल्प डेस्क के माध्यम से प्रदान की जाती है।
डाॅ. विकास गुलहरे, प्रभारी अधिकारी अध्यक्ष
श्री जितेन्द्र यादव, छात्रसंघ प्रभारी सदस्य
श्री मनीष सरवैया, सहा.प्राध्यापक सदस्य
डाॅ. निधि गुप्ता, सहा.प्राध्यापक सदस्य
डाॅ.सी.अनूपा तिर्की, सहा.प्राध्यापक सदस्य