At a glance

यू.जी.सी.-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्राप्त राशि एवं संसाधन का समुचित उपयोग करने महाविद्यालय में यू.जी.सी समिति गठित की गई है। इस समिति के द्वारा समयानुसार आबंटित राशि के आधार पर प्राक्कलन शासन को भेजकर महाविद्यालय का रोड मैप तैयार किया जाता है ताकि परिसर में स्थित भूमि एवं संसाधनों का महाविद्यालय विकास में उपयोग किया जा सके। यह अनुदान राशि यूजीसी के तहत 2 F एवं 12 B में महाविद्यालय का पंजीकरण होने पर प्राप्त होती है। इस अनुदान राशि के द्वारा महाविद्यालय में भवन, स्पोर्टस हाॅल एवं कन्या छात्रावास का निर्माण हो चुका है। छात्र-छात्रा एवं स्टाफ में शोधकार्य एवं कौशल विकास को बढ़ाने हेतु यूजीसी द्वारा सेमीनार/संगोष्ठी अन्य के लिए सहायतार्थ राशि प्रदान की जाती है। विशेष छात्र-छात्राओं को अतिरिक्त शिक्षण प्रदान करने हेतु त्मउमकपंस ब्वंबीपदह प्रदान की जाती है।

IQAC - महाविद्यालय में नैक प्रत्यायन एवं मूल्यांकन कराने हेतु सत्र 2014-15 से IQAC  समिति का गठन किया गया है जिसमे प्रवेश से लेकर परीक्षा तक समस्त कार्यो का लेखा-जोखा एवं वार्षिक प्रतिवेदन AQAR के माध्यम से नैक परिषद को जानकारी प्रेषित की जाती है एवं संबंधित जाकनारी को महाविद्यालयीन वेबसाईट पर अपलोड भी किया जाता है।



संयोजक--डाॅ. सुमित पंत, सहा.प्रा.-गणित
सदस्य---डाॅ. नवनीत द्विवेदी, सहा.प्रा.-भूगोल
सदस्य---श्री रोहन अग्रवाल, सहा.प्रा.-वाणिज्य
सदस्य---डाॅ. दीपिका त्रिपाठी, सहा.प्रा.-वनस्पति