महाविद्यालय का वेबसाईट एड्रेस www.gnapgcollege.in है जो कि सत्र 2012-13 में डाॅ. अभया जोगलेकर, सहायक प्राध्यापक के प्रयास से निर्मित है। पुनः 2017 में इसको प्राचार्य के अनुमति से अपडेट किया गया है। हमारे महाविद्यालय के वेबसाईट में सभी समिति तथा विभागों के प्रोफाईल निर्मित है इस वर्ष वेबसाईट को छात्र-छात्राओं से संबंधित सभी सूचनाए अपलोड किया जाता है जैसे- महाविद्यालय का विवरण-पुस्तिका, प्रवेश सूची, प्रवेशित छात्र-छात्राओं की सूची, प्रत्येक वर्ष का कार्य विवरण महाविद्यालय के विभिन्न सूचनाओं तथा क्रय निविदाओं को भी हमारे महाविद्यालयीन वेबसाईट पर अपलोड किया जाता है। हमारे वेबसाईट में समूह संदेश (बल्क मैसेज सिस्टम) की सुविधा है। छात्र-छात्राओं के समस्याओं के निवारण हेतु आॅनलाईन हेल्प डेस्क भी संचालित है। जिसमें कि छात्र-छात्राएं अपनी समस्याओं को आनलाईन पंजीबध्द करा सकते है तथा उनके समस्याओं का तत्काल निराकरण भी किया जाता है।
संयोजक- प्रो. जितेन्द्र यादव
सदस्य- प्रो.मनीष कु.सरवैया
सदस्य- प्रो.शैलेन्द्र कुमार वर्मा