लोगों में श्री राम नारायण शुक्ल, श्री बलभद्र प्रसाद शुक्ल, श्री बलराम भाई, श्री राधेश्याम पुरोहित, श्री ठाकुर परमेश्वर सिंह, श्री रामप्रताप चाण्डक, श्री माता दीन अग्रवाल, श्री गजानंद अग्रवाल, डॉ.एल. जीवनमल, श्री गुलाबचंद अग्रवाल, श्री शिव प्रसाद अग्रवाल आदि महानुभावों के सौजन्य सेमहाविद्यालय भवन व विशाल परिसर सामने आया। इसी कड़ी में ग्यारसी लाल अग्रवाल, हाजी नूर मोहम्मद, मोहम्मद याकूब जैसे नगर के कई दानदाताओं का अमूल्य सहयोगरहा। यह महाविद्यालय पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर का प्रथम संबद्धताप्राप्त महाविद्यालय है, जिसका उद्घाटन करते हुए विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति डॉ. बाबूराम सक्सेना ने इसमहाविद्यालय को अपने विश्वविद्यालय का प्रथम दत्तक पुत्र कहाथा। इस निजी महाविद्यालय को म.प्र. शासन द्वारादिनांक 01 जनवरी 1975 को शासनाधीन किया गया। महाविद्यालय में विज्ञान संकाय सन् 1982 से प्रारंभ किया गया। सन् 2007 में महाविद्यालय को स्नातकोत्तर महाविद्यालयकी मान्यता प्राप्त हुई।